दीपावली पर्व के दृष्टिगत छोटे विक्रेताओं (रेहड़ी/पटरी) को शनिवार से सोमवार तक नहीं देना होगा काई बाजार वसूली शुल्क – महापौर

उज्जैन,दीपावली त्योहार पर बाजारों में रेहडी पटरी पर व्यापार करने वाले छोटे विक्रेता जिसमें मिट्टी के दिए, धानी पतासी, रंगोली कलर इत्यादि का विक्रय करने वाले छोटे-छोटे विक्रेताओं से नगर निगम द्वारा आगामी तीन दिनों (शनिवार से सोमवार) तक किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ना ही किसी प्रकार की कोई पर्ची काटी जाएगी यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को दीपावली त्यौहार पर फ्रीगंज एवं गौपाल मंदिर क्षेत्र में लगे बाजारों का निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं से कहीं गई।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अनुसार दीपावली त्यौहार पर फ्रीगंज टावर चौराहा से शहीद पार्क एवं गोपाल मंदिर क्षेत्र पर छोटे-छोटे विक्रेताओं द्वारा व्यापार किया जाता है, नगर निगम द्वारा दीपावली त्यौहार पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाकर पर्ची नहीं काटी जाती है जिससे इन छोटे-छोटे व्यापारियों को दीपावली के त्योहार पर व्यापार करने में सुगमता होती है इसी क्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को निगम आयुक्त से चर्चा करते हुए शनिवार से सोमवार तक किसी प्रकार का कोई शुल्क इन छोटे छोटे विक्रेताओं से नहीं लेने का कहा गया।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा श्री कैलाश प्रजापत श्री रजत मेहता उपस्थित रहे!