अहमदाबाद-शेखपुरा के मध्‍य चलेगी विशेष ट्रेन

उज्जैन,आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अहमदाबाद एवं शेखपुरा के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो रतलाम मंडल पर ठहराव के साथ गुजरेगी। गाड़ी संख्या 09463/09464 अहमदाबाद-शेखपुरा-अहमदाबाद स्पेशल दोनों दिशाओं में कुल 2-2 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्या 09463 अहमदाबाद शेखपुरा स्पेशल, अहमदाबाद से 18 अक्‍टूबर (शनिवार) एवं 23 अक्‍टूबर(गुरुवार) को 15.20 बजे प्रस्थान करेगी और आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के तीसरे दिन 04.00 बजे शेखपुरा रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल पर दाहोद(18.58/19.00), रतलाम(21.08/21.18), नागदा(21.58/22.00), उज्‍जैन(23.18/23.23), मक्‍सी(00.08/00.10) स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09464 स्पेशल 20 अक्‍टूबर(सोमवार) एवं 25 अक्‍टूबर(शनिवार) 2025 को शेखपुरा से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और आरंभिक स्‍टेशन से ट्रेन के प्रस्‍थान के तीसरे दिन 20.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्‍सी(09.40/09.42), उज्‍जैन(10.30/10.35), नागदा(12.00/12.02), रतलाम(13.30/13.40) एवं दाहोद(15.00/15.02) स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाड, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्‍याय जं., भभुआ, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, तिलैया एवं नवादा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।