उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के निर्देशन में थाना नागदा पुलिस द्वारा किसानों के साथ की गई करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में निर्णायक कार्रवाई की गई आवेदक के शिकायत आवेदन की जांच में यह तथ्य सामने आया कि नागदा, महिदपुर, खाचरोद, उन्हेल व जावरा क्षेत्र के ग्रामीण किसानों से फसल खरीदी के नाम पर अनावेदकों द्वारा करीब 5 करोड़ रुपए की विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की गई थी।
▪️इस मामले में पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए तीन व्यक्तियों
*1. सौरभ मोदी पिता बालकृष्ण मोदी निवासी श्रीराम कॉलोनी नागदा*
*2. राजेश पिता मांगीलाल संगीत लाल जाति धाकड़ निवासी बनवाड़ा*
*3. छग्गू उर्फ पुखराज पिता राजकुमार गुर्जर जाति गुर्जर निवासी राम सहाय मार्ग नागदा*
के विरुद्ध अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 318(4),316(2),316(5),3 (5) के तहत पंजीबद्ध कर विधिवत जांच में लिया गया।
▪️जांच के दौरान उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ में पाया कि उक्त आरोपियों ने किसानों से खरीदी गई फसलों का भुगतान न कर प्राप्त धनराशि से विभिन्न संपत्तियाँ, प्लॉट, एवं आभूषण खरीदे हैं व ग्रामीण किसानों को उक्त फसल की राशि बिना दिये फरार हो गये थे उक्त किसानो को अपने अलग अलग मोबाईलो से आश्वासन देते रहे आजकल आजकल पैसा देने हेतु बता रहे थे तथा अपने मोबाईल की सिम बदल बदल कर अलग अलग स्थानों पर अपनी मौजूदगी बता कर किसानो को झूठा दिलासा दे रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से एक मकान 25*45 फीट की रजिस्ट्री कीमती करीब 01 करोड़ व एक प्लाट 15*75 फीट की रजिस्ट्री कीमती करीब 30 लाख व घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन बोलेरो पिकअप क्र. एमपी 13 ZM 9913 व कार टाटा टियागो क्र. आर.जे. 35 सीए 2630 जप्त की गई है। जब्तशुदा संपत्तियों को विधिसंगत तरीके से न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्यवाही उपरांत प्राप्त राशि से किसानो की मेहनत की फसल की धनराशी लौटायी जायेगी तथा अपराध की विवेचना अभी जारी है।
▪️थाना नागदा पुलिस द्वारा इस मामले में गहन जांच करेगी तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर धोखाधड़ी से अर्जित सम्पत्ति की कानूनी जब्ती और नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर किसानों को उनका हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
थाना नागदा पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों की मेहनत की कमाई पर किसी प्रकार का अनैतिक अतिक्रमण न हो सके।
*🔹सराहनीय भूमिका-*
निरी. अमृतलाल गवरी थाना प्रभारी नागदा ,उनि. योगिता उपाध्याय, उनि. प्रतीक शर्मा (सायबर सेल प्रभारी) ,सउनि. प्रकाश डाबर, सउनि. अरविंद गणावा ,प्र.आर.592 सुशील मिश्रा, प्र. आर. 498 विनोद माली ,आर.921 कृष्णा बैरागी, आर. 1596 दीनदयाल धनगर, आर. 1265 अजय चौहान, आर. 1603 रणवीर सिंह चौहान, म.आर. ज्योति वर्मा!