15 वर्ष से कम उम्र के बच्चो में पटाखों से सम्बंधित आँख की चोटों के लिए निःशुल्क परामर्श और सर्जरी

उज्जैन,एएसजी आई हॉस्पिटल, उज्जैन के इन्चार्ज डॉ हिमांशु ने आज दिनांक 18 अक्टूबर को प्रेस वार्ता कर यह बताया कि ए एस जी आई हॉस्पिटल ‘ओनली द बेस्ट’ दिवाली सीजन के लिए अपनी विशेष पहल की घोषणा करते हुए

उत्साहित है उत्सव के दौरान पटाखों से सम्बंधित दुर्घटनाओं के जोखिम को ध्यान में रखते हुए अस्पताल 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चो में आँख की चोटों के लिए निःशुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी की पेशकश कर रहा है यह सेवा 15 से 24 अक्टूबर 2025 तक सभी एएसजी आई हॉस्पिटल केन्द्रो पर उपलब्ध होगी सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित करने के लिए, मरीजों को केवल फार्मेसी, ऑप्टिकल और एनेस्थीसिया सेवाओं के लिए लागत वहन करनी पड़ेगी। आँख की चोट की स्थिति में कृपया हमारे टोल फ्री हेल्पलाइन पर संपर्क करे-18001211804