अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती पुष्पा प्रजापत तथा थाना प्रभारी पंवासा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पंवासा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण :*

दिनांक 17.10.2025 को थाना पंवासा में पदस्थ उप निरीक्षक गमरसिंह मण्डलोई दौराने अन्य अपराधों की विवेचना कार्य करते हुए साँची फैक्ट्री के सामने मक्सी रोड पर पहुंचे थे। इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि श्री सिंथेटिक चौराहा, आश्रम रोड पर एक व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी पर अवैध शराब लेकर बिक्री हेतु आने वाला है।

मुखबिर सूचना पर विश्वास करते हुए उप निरीक्षक मण्डलोई द्वारा हमराह फोर्स प्रआर 1286 शेखर हरियाला, सै. 589 गोवर्धनलाल तथा मौके पर उपस्थित पंचान 1. सुनील डोडिया निवासी ग्राम आवलिया, 2. संजय यादव निवासी अब्दालपुरा को साथ लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

*🔹मुखबिर सूचना पर कार्यवाही :*-

बताए अनुसार, श्री सिंथेटिक चौराहा, आश्रम रोड पर पहुँचने पर एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक MP-13-DY-2041 (Honda Company) पर एक व्यक्ति ब्राउन शर्ट एवं काली पेंट पहने बैठा मिला।
उक्त व्यक्ति को पुलिस दल एवं पंचानों की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम –
अशोक वर्मा पिता रामचन्द्र वर्मा उम्र 59 वर्ष उज्जैन बताया।

*🔹जप्तशुदा सामग्री का विवरण :*-

संदेही की एक्टिवा गाड़ी के आगे रखे दो सफेद रंग के “विमल” झोलों को चेक करने पर अंदर से *देशी प्लेन शराब के कुल 350 क्वार्टर (प्रत्येक 180ML) भरे मिले*, जिनकी कुल मात्रा 63 लीटर एवं अनुमानित कीमत ₹30,000/- है।

पूछताछ में आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि वह त्यौहार के अवसर पर ऊँचे दामों पर बिक्री हेतु शराब परिवहन कर रहा था।

*🔹कानूनी कार्यवाही :*

आरोपी से शराब रखने, परिवहन एवं बिक्री से संबंधित किसी भी प्रकार के लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर
आरोपी अशोक वर्मा का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध पाया गया जिससे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया व थाना लाया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*🔹जप्तशुदा मश्रुका :*-

▪️देशी प्लेन शराब के 350 क्वार्टर (63 लीटर, मूल्य ₹30,000/-)

▪️एक्टिवा स्कूटी क्रमांक MP-13-DY-2041 (Honda Company)

🔹सराहनीय कार्य –

थाना प्रभारी पंवासा उनि गमर सिंह मण्डलोई ,उनि नितेश मिठौरा , प्र.आर. 1286 शेखर हरियाला, सैनिक 589 गोवर्धन!