दीपावली के अगले दिन सुबह जब शहरवासी सोकर उठेंगे तब शहर एकदम साफ ओर चकाचक होना चाहिए – निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा

उज्जैन,दीपावली के त्योहार पर उज्जैन शहरवासी धूमधाम एवं उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाएंगे दीपावली के अगले दिन 21 अक्टूबर मंगलवार को सुबह जब शहरवासी सो कर उठेंगे तो उन्हें उज्जैन शहर एकदम साफ एवं चकाचक दिखेगा इसलिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला सफाई मित्रों के साथ तड़के 4:00 बजे से फील्ड में उपस्थित होकर 6:00 बजे से पहले शहर को साफ एवं स्वच्छ करने में जुट जाएगा उक्त निर्देश निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों एवं समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को दिए गए*
*निगम आयुक्त द्वारा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए की 21 अक्टूबर मंगलवार की सुबह संपूर्ण शहर साफ स्वच्छ होना चाहिए स्वास्थ्य विभाग का अमला अपने संपूर्ण स्टाफ, वाहनों, आवश्यक संसाधनों, कचरा कलेक्शन वाहनों के साथ तड़के 4:00 बजे फील्ड में होना चाहिए जब शहरवासी मंगलवार की सुबह सोकर उठेंगे तो उन्हें उज्जैन शहर एकदम साफ स्वच्छ दिखना चाहिए ताकि शहरवासी नगर निगम द्वारा किए गए कार्य की सराहना करें उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में 3 से 10 लाख की जनसंख्या में प्रथम स्थान पर आया है हमें यह स्थान निरंतर बनाए रखना है इसलिए हमें यह अनूठा प्रयास निश्चित रूप से करना होगा*
*बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत दीपावली के दूसरे दिन प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक गली मोहल्ले में साफ सफाई करना होगा 6:00 बजे से पूर्व शहर की सभी सड़के, गली मोहल्ले साफ हो इस बात का विशेष ध्यान रखना है इस कार्य को हमें अभियान के रूप में करना होगा और निश्चित ही नगर निगम के सफाई मित्रों, स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा अपनी पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ इस कार्य को करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है*
*बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, श्री कालूराम सोलंकी, श्री आनंद विजय सिंह राठौड़ एवं समस्त जोन के स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित थे!