थाना देवासगेट पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा

उज्जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गुरुप्रसाद पाराशर , नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना देवासगेट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रअंतर्गत घटित लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण:*-

दिनांक 17.10.2025 को आवेदक मुकेश पुत्र मांगीलाल जाट, उम्र 45 वर्ष, निवासी मल्लाखेड़ी, थाना बडावदा, अपने साथियों मुकेश प्रजापत एवं भारतसिंह के साथ फूल लेकर गाड़ी से उज्जैन आ रहे थे।

इंदौरगेट के पास दो अज्ञात युवक स्कूटी क्रमांक MP13 ZE2103 पर गाड़ी के सामने आकर झगड़ा करने लगे, गालियाँ दीं और एक ने चाकू दिखाकर आवेदक को धमकाया। आरोपियों ने आवेदक को जबरन गाड़ी में बैठाया, उज्जैन से नागदा रोड तक घुमाते हुए ₹2400 नगद छीने, मारपीट की और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद ₹15000 और की मांग करते हुए, आवेदक के भाई बालमुकुंद से मोबाइल के माध्यम से ₹5000 मंगवाकर पेट्रोल पंप के क्यूआर कोड से जमा करवाए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

उक्त घटना पर थाना देवासगेट में अपराध क्रमांक 121/18.10.2025 धारा 126(2), 296, 140(2), 309(6), 324(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:*-

थाना प्रभारी देवासगेट, निरीक्षक अनिला पाराशर के निर्देशन में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई ।

पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना जुटाई ।सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त दोपहिया वाहन का नंबर देखा गया और डिटेल्स ट्रेस कर आरोपी *विशाल पुत्र चेतराम, उम्र 23 वर्ष, निवासी हरी फाटक, उज्जैन की पहचान की गई। आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दी गई, आरोपी घर पर नहीं मिला। तत्पश्चात गहन जांच और सूचना जुटाने के बाद आरोपी को भूखी माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तेज धारदार चाकू तथा लूटे हुए कुल पैसे 7,400 रुपए बरामद किए गए।

आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके एक अन्य साथी, लकी डागर पुत्र राकेश डागर, निवासी हरी फाटक, उज्जैन की भी जानकारी जुटाई जा रही है। वर्तमान में आरोपी फरार है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सक्रिय प्रयास कर रही है।

*🔹आरोपी से की गई जप्ती*

01. घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन स्कूटी क्रमांक MP13 ZE2103

02. फरियादी से लूटे हुए कुल 7,400 रुपए

03. घटना में प्रयुक्त तेज धारदार चाकू

*🔹सराहनीय भूमिका*-

थाना प्रभारी देवास गेट निरीक्षक अनिल पाराशर , सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर धानक व थाना देवास गेट पुलिस टीम!