उज्जैन,जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गंभीर अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिए गए स्पष्ट निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरौद श्रीमती आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भाटपचलाना निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा ग्राम माधौपुरा में जमीन विवाद के चलते हुई हत्या के प्रकरण का त्वरित खुलासा कर, चंद घंटों में ही चारों नामजद एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
*🔹घटना का विवरण –*
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे, ग्राम माधौपुरा, थाना भाटपचलाना में स्थित जायका ढाबा के समीप खेत पर जाकिर पिता शाकिर पटेल, निवासी ग्राम माधौपुरा, अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था।
इसी दौरान उसी गांव के निवासी *इकबाल पिता अल्लानुर पटेल*, उसका भाई *आशिक पिता अल्लानुर पटेल*, तथा इकबाल के पुत्र *इरफान पिता इकबाल पटेल* एवं *अफजल पिता इकबाल पटेल*, दो ट्रैक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे और जाकिर पटेल के खेत की जुताई करने लगे।
जाकिर पटेल द्वारा रोकने एवं विरोध करने पर, विवाद बढ़ गया। आरोपित इकबाल पटेल ने जान से मारने की नीयत से अपने ट्रैक्टर को तेज गति से जाकिर पटेल पर चढ़ा दिया, जिससे जाकिर पटेल गंभीर रूप से घायल हुआ और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के पुत्र राजू पटेल और शाकिर पटेल जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो इरफान पटेल ने राजू पटेल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी पसलियां टूट गईं और गंभीर चोटें आईं।
साथ ही आशिक पटेल, अफजल पटेल एवं अन्य ने लोहे के पाइपों और टामी से मारपीट की, जिससे शाकिर पटेल भी घायल हुआ।
घटना के बाद आरोपीगण मौके से फरार हो गए।
*🔹 पुलिस की त्वरित कार्रवाई –*
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी भाटपचलाना स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात्रि में ही मर्ग एवं अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 302, 307, 323, 294, 506, 34 भा.दं.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम एवं एफएसएल अधिकारी को बुलाया गया तथा साक्ष्य संकलन किया गया। थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई — जिसमें तकनीकी निगरानी, मुखबिर सूचना एवं संभावित ठिकानों पर दबिश के माध्यम से आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
लगातार 6 घंटे की सघन खोजबीन एवं दबिश कार्रवाई के बाद, थाना भाटपचलाना पुलिस टीम ने ग्राम माधौपुरा के ही खेतों में छिपे हुए चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
*🔹गिरफ्तार आरोपीगण –*
01. इकबाल पिता अल्लानुर पटेल, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम माधौपुरा
02. आशिक पिता अल्लानुर पटेल, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम माधौपुरा
03. इरफान पिता इकबाल पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम माधौपुरा
04. अफजल पिता इकबाल पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम माधौपुरा
*🔹 जप्तशुदा मशरूका –*
01. हत्या में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर –
ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का
ट्रैक्टर जॉन डियर कंपनी का
02. लोहे के पाइप (पाईप) – 03 नग
लोहे की टामी – 01 नग
*🔹आगे की विवेचना –*
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
भूमि विवाद के वास्तविक कारणों की जांच के लिए राजस्व विभाग एवं पंचायत अभिलेख की जानकारी ली जा रही है।
हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज एवं स्वामित्व की भी जांच की जा रही है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है, तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर साक्ष्य संलग्न किए जाएंगे।
आरोपीगणों को दिनांक 21.10.2025 को माननीय न्यायालय खाचरौद में पेश किया जाएगा।
*🔹 टीम की सराहनीय भूमिका –*
उक्त प्रकरण के सफल खुलासे एवं त्वरित गिरफ्तारी में थाना भाटपचलाना पुलिस टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
टीम के सदस्य :
निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक कन्हैयालाल मचार ,रा.उ.नि. सुनील परमार
प्र.आर. परमिंदर यादव, प्र.आर. अमर सिंह, प्र.आर. हरगोविन्द सिंह , आरक्षक विजय जाट, आर. अशोक चौहान, आर. भोलाराम ओसारी, आर. सुन्दरलाल भवर, आर. नवीन जादम, आर. मुकेश नागर!