दीपावली की रात को निगम के सफाई मित्रों द्वारा जिस प्रकार से सफाई करते हुए मिसाल कायम की गई निश्चित ही यह प्रशंसा के पात्र है – महापौर श्री मुकेश टटवाल

उज्जैन, सोमवार को दीपावली त्यौहार पर समस्त शहरवासियों द्वारा धूमधाम से यह पर्व को मनाया गया मंगलवार को सुबह जब शहरवासी जागे तब तक उज्जैन शहर की सड़के, गली मोहल्ले सभी स्थान पटाखों के कचरे से मुक्त दिखाई दिए, यह कार्य नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा मध्य रात्रि 2:00 बजे किया गया जो की सफाई मित्रों की मेहनत एवं इच्छा शक्ति को दर्शाती है निश्चित ही सफाई मित्र इस कार्य के लिए बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कही गई साथ ही महापौर द्वारा नगर निगम के सफाई मित्रों, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, निगम के अधिकारियों एवं समस्त टीम की प्रशंसा की गई कि इस प्रकार से रातों-रात सफाई कार्य को संपादित करते हुए उज्जैन शहर को पुनः साफ एवं स्वच्छ बनाया गया*
*महापौर द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील की गई है कि उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आया है हमें यह स्थान निरंतर बनाए रखना है इसलिए नगर निगम के इस सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें और कचरे को निर्धारित कचरा कलेक्शन वाहन में ही डालें खुले में ना फेंके ताकि आप सभी शहरवासियों की जागरूकता एवं सकारात्मकता के परिणाम स्वरूप हम स्वच्छता में नंबर वन बने रहेंगे!