149 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (कीमत चार लाख रुपए लगभग) के साथ मंदसौर एवं भैरवगढ़ क्षेत्र के 03 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में जिले में नशे के अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना घट्टिया पुलिस उज्जैन द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, इंदौर के सहयोग से एक संयुक्त ऑपरेशन में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (एम.डी. ड्रग्स) जब्त किया गया है।

*🔹घटना का विस्तृत विवरण –*

दिनांक 22 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि लगभग 02.00 बजे, उज्जैन पुलिस को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, इंदौर से सूचना प्राप्त हुई कि उज्जैन-आगर रोड स्थित श्याम ढाबा पर कुछ व्यक्ति मादक पदार्थों की डिलीवरी हेतु एकत्र हुए हैं।

सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी घट्टिया निरीक्षक करण खोवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी।

मौके पर तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाए गए जिन्हें पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में लिया।प्राथमिक पूछताछ के दौरान उनके जवाब संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें थाना घट्टिया लाया गया। विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 149 ग्राम एम.डी. ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹4,00,000/- है।

*🔹गिरफ्तार आरोपी –*

01. मयूर निवासी मंदसौर (म.प्र.)

02. बाबर निवासी भैरवगढ़, उज्जैन

03. रजिया बी पति बाबर निवासी भैरवगढ़, उज्जैन

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एम.डी. ड्रग्स की छोटी मात्रा में सप्लाई कर उज्जैन एवं आसपास के क्षेत्रों में वितरित करते हैं। इनमें से एक आरोपी पूर्व से नारकोटिक्स ब्यूरो की निगरानी सूची में शामिल था।

*🔹कानूनी कार्यवाही –*

बरामद मादक पदार्थ को विधिवत जब्त कर धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि ड्रग्स के स्रोत, सप्लाई चैन, वित्तीय संबंध एवं नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

🔹कार्यवाही में सराहनीय भूमिका –
थाना घट्टिया उज्जैन से – निरीक्षक करण खोवाल (थाना प्रभारी) , सहायक उप निरीक्षक मन्ना सिंह कुशवाह ,प्रधान आरक्षक नितिन ,आरक्षक दीपक

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, इंदौर से –
अधिकारीकरण जितेंद्र प्रजापति
हर्षित सोनी व टीम

*🔹उज्जैन पुलिस की प्रतिबद्धता –*

उज्जैन पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के अवैध नेटवर्क पर एक बड़ी कार्यवाही है। जिले में भविष्य में भी इसी प्रकार सघन अभियान चलाकर ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।