गोंदिया टेचिंग ग्राउंड में कचरा प्रोसेसिंग एवं खाद निर्माण की प्रक्रिया का निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने किया निरीक्षण

उज्जैन,निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा शुक्रवार सुबह अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के साथ गोंदिया स्थित टेचिंग ग्राउंड पहुंचकर कचरा प्रोसेसिंग एवं खाद निर्माण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया साथ ही प्लांट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कचरे की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया बढ़ाई जाए ताकि अधिक से अधिक कचरे का निष्पादन किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा टेचिंग ग्राउंड पर लिगेसी वेस्ट (पुराने कचरे) के निस्तारीकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली गई साथ ही गीले कचरे से खाद बनाए जाने सम्बंधित प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली गई कि जो खाद बनाई जाती है उसका उपयोग कहां पर किया जाता है। प्लांट प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गीले कचरे से बनी खाद का उपयोग किसानों द्वारा खेतों में खाद के रूप में किया जाता है साथ ही सूखे कचरे का उपयोग आरडीएफ बनाने में होता है जिसे सीमेंट प्लांट को भेजा जाता है इस प्रकार से हमें कचरे से आय भी प्राप्त होती है जो कि कचरे से कंचन की परिकल्पना को साकार करती हैं, इसी के साथ गऊघाट स्थित ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया जहां कचरे का पृथक्करण करते हुए गोंदिया भेजा जाता है।
निरीक्षण के दौरान उज्जैन वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट प्रभारी श्री शंकर उपाध्याय उपस्थित रहे।