उज्जैन,दिनांक 16.10.2025 को ग्राम झलारी में एक महिला की हत्या होने की सूचना थाना माकडोन पुलिस को प्राप्त हुई थी।
सूचना मिलने पर सूचनाकर्ता शम्भू सिंह पिता मान सिंह कछावा, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम सावन थाना झाड़ा जिला उज्जैन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी बहन सोहन बाई पति जसवंत सिंह सोंधिया निवासी ग्राम झलारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है।
सूचना पर थाना माकडोन में मर्ग क्रमांक 72/25 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान मर्ग जांच, साक्ष्य एवं गवाहों के कथनों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका की हत्या उसके पति *जसवंत सिंह उर्फ जस्सु पिता बहादुर सिंह बगड़ावत, उम्र 43 वर्ष, जाति सोंधिया, निवासी ग्राम झलारी द्वारा की गई है। आरोपी से कड़ी पूछताछ में आरोपी द्वारा स्वयं बताया गया कि वह अपनी पत्नी के फोन पर बात करने से उस पर चरित्रशंका करता था । जिसके चलते उसने उत्तर घटना को अंजाम दिया ।
उक्त तथ्य सामने आने पर थाना माकडोन में *अपराध क्रमांक 398/25 धारा 103(1) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (B.N.S.)* के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।
*🔹पुलिस की त्वरित कार्रवाई :*-
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना माकडोन पुलिस टीम द्वारा आरोपी की सक्रिय तलाश प्रारंभ की गई। लगातार सूचना तंत्र एवं मुखबिरों की मदद से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी गई।
तदुपरांत दिनांक 23.10.2025 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सु को ग्राम झलारी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को दिनांक 24.10.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा, जिससे घटना में प्रयुक्त साधन एवं अन्य तथ्यों की गहन विवेचना की जा सके।
*🔹पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :*-
इस उत्कृष्ट कार्यवाही में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही –
उनि प्रदीप सिंह राजपूत (थाना इंचार्ज) ,उप निरीक्षक – लालचंद शर्मा ,प्रधान आरक्षक 1292 – सूरज यादव ,प्रधान आरक्षक चालक 905 – लोकेन्द्र सिंह ,आरक्षक 246 – राजेन्द्र सिंह ,आरक्षक 94 – जितेन्द्र सिंह ,आरक्षक 962 – कुन्दन सिंह ,आरक्षक 1565 – सुनील सिंह ,सैनिक 282 – रितेश सिंह ,सैनिक 164 – रमजान खान
उक्त समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा त्वरित एवं समन्वित प्रयास करते हुए हत्या जैसे गंभीर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।