गुम अवस्था में मिली तीन वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलवाया

उज्जैन,दिनांक 24.10.2025 को लक्ष्य परमार एवं उसकी बहन सुहानी परमार महाकाल चौराहा क्षेत्र से गुजर रहे थे। उसी दौरान उन्हें लगभग 3 वर्ष की एक छोटी बच्ची रोती हुई अवस्था में अकेली मिली।

दोनों द्वारा बच्ची से उसका नाम व पता पूछने का प्रयास किया गया, किंतु बच्ची कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी । दोनों जिम्मेदार नागरिकों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उक्त बच्ची को थाना महाकाल लाया गया।

थाना प्रभारी गगन बादल द्वारा तत्काल सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान को बच्ची के परिजनों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया।

एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान द्वारा सक्रियता दिखाते हुए बच्ची का फोटो पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन को भेजकर प्रसारण करवाया गया। साथ ही जहां बच्ची मिली थी, उस क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे में गली, मोहल्लों, दुकानों एवं होटलों में पूछताछ कर तलाश की गई।

लगातार प्रयासों के उपरांत पुलिस कुरैशी मोहल्ला पहुँची, जहाँ बच्ची के परिजन मिले। परिजनों को थाना लाकर बच्ची की पहचान कराई गई, जो सही पाई गई । तत्पश्चात बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

*🔹परिजनों की प्रतिक्रिया :*

बच्ची के माता-पिता ने थाना महाकाल पुलिस एवं एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया।

*🔹पुलिस का संदेश :*

थाना महाकाल पुलिस का यह सराहनीय कार्य न केवल मानवीय संवेदना का उदाहरण है, बल्कि यह दर्शाता है कि मध्यप्रदेश पुलिस समाज की सुरक्षा, सहायता और सेवा के लिए सदैव तत्पर है।