कार्तिक मेला प्रथम चक्र में आवंटित ब्लॉक एवं दुकानों से निगम को 2 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त हुई

उज्जैन,कार्तिक मेला 2025 अंतर्गत प्रथम चक्र में आवंटित ब्लॉक एवं दुकानों के ऑनलाइन आवंटन से नगर निगम को 2 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त हुई है पिछले वर्ष आयोजित कार्तिक मेले में यह राशि 01 करोड़ 63 लाख रुपए थी इस बार निगम को अधिक आय प्राप्त हुई है साथ ही द्वितीय एवं तृतीय चक्र में भी दुकानों का आवंटन किया जाएगा द्वितीय चक्र की निविदा सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे तक संबंधित निविदा दाता ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दुकानें ले सकेंगे*
*झूला क्षेत्र में कुल ब्लॉक 36 निर्धारित किए गए थे जिसमें से समस्त 36 ब्लॉक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवंटित हो गए हैं जिससे निगम को 01,46,21,565 रुपए प्राप्त हुए, खुली भूमि की कुल संख्या 05 थी जिसमें से समस्त 05 ब्लॉक आवंटित हुए जिससे निगम को 08,09,570 रुपए प्राप्त हुए, फूड जोन में 27 दुकानें निर्धारित की गई थी जिसमें से 02 दुकानें आवंटित हुई जिससे निगम को 01,08,685 रुपए प्राप्त हुए, पद्मिनी श्रृंगार ए ब्लॉक में कुल दुकान 384 थी जिसमें से 168 दुकानों का आवंटन हुआ है जिसमें निगम को 42,21,680 रुपए प्राप्त हुए, इसी प्रकार पद्मिनी श्रृंगार बी ब्लॉक में कुल संख्या 110 थी जिसमें से 72 दुकानों का आवंटन हो गया है जिससे निगम को 16,57,561 रुपए प्राप्त हुए इस प्रकार समस्त दुकानें एवं ब्लॉक की संख्या 562 थी जिसमें से 283 ब्लॉक एवं दुकानों का ऑनलाइन आवंटन हो चुका है जिससे निगम को अभी तक 2 करोड़ 14 लाख 19,061 रुपए प्राप्त हुए शेष द्वितीय एवं तृतीय चरण में भी दुकानों का ऑनलाइन आवंटन किया जाएगा जिससे यह आंकड़ा और बढ़ेगा!