तीन ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय में आंशिक बदलाव

उज्जैन,पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा ट्रेनों की औसत गति एवं समयपालनता में और सुधार लाने के उद्देश्य से इंदौर स्टेशन से संचालित तीन ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। विवरण इस प्रकार है –

गाड़ी संख्या 19315 इंदौर–असारवा एक्सप्रेस – इस ट्रेन के इंदौर से जावरा के बीच के आगमन-प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। 30 अक्टूबर, 2025 से यह ट्रेन इंदौर से शाम 18.20 बजे रवाना होगी तथा देवास (18.46/18.48), उज्जैन (19.28/19.33), नागदा (20.23/20.28), खाचरोद (20.39/20.41), रतलाम (21.50/22.05) एवं जावरा (22.35/22.37) पर आगमन-प्रस्थान करेगी। जावरा से असारवा तक अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गाड़ी संख्या 12961 मुम्बई सेंट्रल–इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस – 29 अक्टूबर, 2025 से मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली इस ट्रेन का इंदौर आगमन समय 09.10 बजे के स्थान पर 09.05 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 12962 इंदौर–मुम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस – 30 अक्टूबर, 2025 से यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से 17.40 बजे के स्थान पर 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रीगण कृपया कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।