उज्जैन,कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 3.9 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई । इसमें उज्जैन तहसील में 7.0मि.मी. , बडनगर में 22.0 मि.मी, और तराना में 4.0 मि.मी वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून 2025 से आज दिनांक तक 868.3 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है।