एक बगिया माँ के नाम” — उज्जैन पुलिस की हरियाली पहल

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पर्यावरण संतुलन, स्वच्छता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण हेतु संपूर्ण मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे *“एक पेड़ माँ के नाम”* एवं *“एक बगिया माँ के नाम”* अभियान के अंतर्गत, जिला पुलिस उज्जैन द्वारा पुलिस लाईन परिसर में एक विशेष अभियान के तहत वृक्षारोपण कर “एक बगिया माँ के नाम” का निर्माण किया गया।

*🔹वृक्षारोपण एवं निर्माण कार्य*–

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन परिसर के रिक्त मैदान को चिन्हित कर उसमें काली मिट्टी का भराव, भूमि समतलीकरण एवं लगभग 40 प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया।

बगिया को चारों ओर से रैलिंग द्वारा सुरक्षित किया गया तथा मुख्य द्वार पर आकर्षक प्रवेश द्वार (गेट) का निर्माण कराया गया।

पौधों की नियमित जलापूर्ति हेतु बोरवेल से जुड़ी ग्राउंड पाईपलाइन प्रणाली स्थापित की गई, जिससे पानी की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

*🔹 स्वास्थ्य एवं उपयोगिता*

पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बगिया में एक्यूप्रेशर पाथ (Acupressure Pathway) का निर्माण कराया गया है।

प्रतिदिन प्रातः एवं सायं पुलिसकर्मी इस पथ पर भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

*🔹 सौंदर्य एवं प्रकाश व्यवस्था*

बगिया की साज-सज्जा हेतु मिट्टी पर चूरी की परत डलवाई गई है, जिससे मिट्टी ऊपर न आए एवं बच्चों द्वारा पौधों को नुकसान न पहुँचे।
रात्रि में प्रकाश के लिए बगिया में चारों ओर दूधिया LED स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे संपूर्ण परिसर प्रकाशमय रहता है।

बगिया को आकर्षक बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगाए गए पौधों की नाम पट्टिकाएँ एवं फ्लेक्स बोर्ड्स लगाए गए हैं।

*🔹 रखरखाव एवं देखरेख*

बगिया की सफाई, स्वच्छता एवं पौधों की सिंचाई हेतु पुलिस लाईन के कर्मचारियों को नियमित जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो प्रतिदिन देखभाल कर इस पर्यावरणीय पहल को जीवंत बनाए रख रहे हैं।

यह संपूर्ण कार्य पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में किया गया है।यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, बल्कि उज्जैन पुलिस की हरित सोच एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है।

*— जिला पुलिस उज्जैन*
*“हर पेड़ में माँ का स्नेह, हर बगिया में हरियाली का संदेश”