उज्जैन, दिनांक 27.10.2025 को थाना देवास गेट को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालिका अकेली बस से उज्जैन आई है। सूचना पर थाना देवास गेट पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को थाने लाया गया।
महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में बालिका की काउंसलिंग कराई गई।
पूछताछ में बालिका ने अपना नाम निवासी जिला शाजापुर बताया।बालिका ने अपने स्कूल का नाम बताया ।
बालिका से उसके परिजनों की पतारसी के संबंध में पूछताछ करते बालिका ने बताया कि वह अपने घर में परिजनों से नाराज होकर दिनांक 27.10.2025 को सुबह 06:30 बजे वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूल पहुंचने के पश्चात वह स्कूल न जाकर रेलवे स्टेशन चली गई और वहाँ से ट्रेन में बैठकर उज्जैन आ गई। उज्जैन रेलवे स्टेशन से वह नागदा जाने वाली ट्रेन में बैठी। नागदा में एक व्यक्ति मिला जिसने उसे समझाया कि अकेले घूमना सुरक्षित नहीं है। इसके पश्चात वह महिदपुर तक गई और वहाँ से उज्जैन की बस में बैठी। बस में एक व्यक्ति से उसने किराये हेतु 200 रुपये मांगे। उस व्यक्ति ने पूछताछ में उसका नाम-पता जाना और बालिका के पिता को फोन पर सूचना दी। एवं पुलिस को भी सूचित किया ।
सूचना पर देवास गेट पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस से उतरते समय बालिका को सुरक्षित थाने लाकर उसके पिता को सूचित किया। बालिका के पिता थाने पहुंचे, जिनके समक्ष बालिका के कथन लिये गए। *बालिका ने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से बिना बताए चली आई थी।*
*🔹महिला पुलिस द्वारा बालिका की काउंसलिंग कराई गई एवं आवश्यक कार्यवाही उपरांत बालिका को सकुशल उसके पिता को सुपुर्द किया गया।