मुख्यमंत्री द्वारा खजूर वाली मस्जिद से केडी गेट तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शहर में हो रहे विकास एवं चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया मुख्यमंत्री जी ने खजूर वाली मस्जिद से केडी गेट मार्ग तक नगर निगम द्वारा किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य की जानकारी कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा से ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए*
इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रहवासियों ने स्वेच्छा से मार्ग चौड़ीकरण एवं शहर विकास कार्यों में अपना सहयोग दिया है स्वयं द्वारा अपने मकानों के चिन्हित भाग को हटाने का कार्य किया जा रहा है, निश्चित ही क्षेत्र के नागरिक सराहना के पात्र हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को इस जनहितैषी पहल के लिए हृदय से बधाई दी!