उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
ग्राम पिपलोदा सागोती माता निवासी बाबूसिंह ने आवेदन दिया कि काफी समय बीत जाने के पश्चात भी उनके खेत का सीमांकन नहीं किया गया है। साथ ही उनके खेत में आवागमन के मार्ग में किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है । इस वजह से उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम नागदा को समय-सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।
बड़नगर के ग्राम पलदुना निवासी सुशीला पति नंदकिशोर ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि से बरसात का पानी निकालने के मार्ग पर गांव के दबंग व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है तथा वहां पर मिट्टी डाल दी गई है, जिस वजह से बारिश के पानी की निकासी उनके खेत में से नहीं हो रही है तथा उनकी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। इस पर एसडीएम बड़नगर को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बड़नगर तहसील के ग्राम बमनापाती निवासी राजूबाई ने आवेदन दिया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व उनके स्वामित्व की कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में आवेदन दिया था परंतु आज अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इस पर तहसीलदार बड़नगर को शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
नागदा निवासी श्रीमती रौशनी जाधव ने आवेदन दिया कि वे पारिवारिक विवाद के चलते अपने ससुराल वालों और पति से अलग रह रहीं थीं । उनके पुत्र को पति के द्वारा जबरदस्ती अपने साथ रखा जा रहा है, अतः उनके पुत्र को उनके घर पर रहने दिया जाए। इस पर एसडीएम नागदा को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
घट्टिया तहसील के ग्राम रातडिया निवासी बाबूलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट एवं अन्य अधिकारीगणों के द्वारा भी विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।