अवैध मादक पदार्थ (एम.डी. ड्रग्स) के साथ दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उज्जैन अभिषेक रंजन तथा एसडीओपी महिदपुर जेंडेन लिंगजर्पा के मार्गदर्शन में थाना राघवी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई की गई है।

*🔹घटना का विवरण :*-

दिनांक 28.10.2025 को थाना राघवी पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति आगर से झांगरा फंटा की ओर अवैध मादक पदार्थ एम.डी. (मेफेड्रोन) लेकर किसी व्यक्ति को देने हेतु आ रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना राघवी पुलिस टीम द्वारा तत्काल झांगरा फंटा पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार दो व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक M.P.09 ZL 3313 पर खड़े दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम बताए –

1️⃣ इकरार खान पिता ईशरार खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी नाहर दरवाजा, देवास

2️⃣ मुशर्रफ खान उर्फ बाबू खान पिता सलीम खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी नाहर दरवाजा, देवास

दोनों आरोपियों की तलाशी मौके पर उपस्थित पंचों की उपस्थिति में ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी मुशर्रफ खान की पेंट की जेब से एक पारदर्शी पन्नी में भूरा रंग का पाउडरनुमा पदार्थ (एम.डी. ड्रग) मिला, जिसका वजन 42 ग्राम पाया गया।

साथ ही आरोपी इकरार खान से ₹1050/- नगद एवं एक सैमसंग मोबाइल, तथा मुशर्रफ खान से ₹1300/- नगद एवं एक वीवो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उक्त मादक पदार्थ सुसनेर क्षेत्र से खरीदकर किसी व्यक्ति को देने हेतु झांगरा फंटा पर पहुंचे थे।

*🔹जप्तशुदा सामग्री :*-

• अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग पाउडर – 42 ग्राम (कीमत ₹2,10,000/-)

• मोटर साइकिल पल्सर क्र. M.P.09 ZL 3313 (कीमत ₹50,000/-)

• मोबाइल फोन – 02 नग (सैमसंग, वीवो)

• नगदी राशि – ₹2,350/-
कुल मशरूका कीमत लगभग ₹2,62,350/-

*🔹गिरफ्तार आरोपीगण :*

1️⃣ इकरार खान पिता ईशरार खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी नाहर दरवाजा, देवास

2️⃣ मुशर्रफ खान उर्फ बाबू खान पिता सलीम खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी नाहर दरवाजा, देवास

दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से थाना राघवी में अपराध क्रमांक 172/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*🔹कार्यवाही में सम्मिलित अधिकारी / कर्मचारी :*–

थाना प्रभारी उनि. विरेन्द्र बंदेवार, सउनि. सेवाराम डोडियार, प्रआर.राजेन्द्र सिंह, प्रआर. रविन्द्र मंडलोई, आर. रविन्द्र सेंगर, सैनिक महेन्द्र सिंह, महिला आर. शीतल!