उज्जैन,क्षिप्रा नदी के तट पर परंपरागत रूप से लगने वाले कार्तिक मेले का आयोजन दिनांक 04 नवंबर से 03 दिसंबर तक होगा नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं जिसके क्रम में बुधवार को निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा निगम अधिकारियों के साथ कार्तिक मेले में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री मिश्रा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्तिक मेले में लगने वाले झूलों की टेस्टिंग एवं तकनीकी परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही झूले प्रारंभ करवाए जाए, मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों में प्रकाश व्यवस्था के लिए वायरिंग की बारीकी से जांच की जाए साथ ही मेला क्षेत्र में जो दुकाने लगी हुई है उन्हें निर्धारित लेआउट अनुसार व्यवस्थित बनवाई जाए।
आयुक्त ने निर्देशित किया गया कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र में अतिक्रमण ना हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए मेले में आने वाले नागरिकों को नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधाएं मिले, आवागमन व्यवस्थित हो भीड़ प्रबंधन का विशेष रूप से ध्यान रखें, जिन दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों का आवंटन प्राप्त किया है सिर्फ उन्हीं दुकानदारों की दुकानें संचालित होगी अनाधिकृत रूप से अवैध दुकान बिल्कुल भी संचालित नहीं होगी इसके लिए टीम लगातार मॉनिटरिंग करें।
मेला क्षेत्र में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह सूचना पटल लगवाए जाए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, फायर फाइटर की गाड़ी मेला क्षेत्र में संपूर्ण मेला अवधि में तैनात रहेगी, शासन की विभिन्न योजनाओं एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की प्रदर्शनी लगवाई जाए।
निगम आयुक्त श्री मिश्रा द्वारा कहा कि नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्तिक मेले में उत्साह से शहरवासी घूमने आते हैं मेले में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे नगर निगम द्वारा सभी शहरवासियों का मेला क्षेत्र में स्वागत है अच्छे से मेले का आनंद सभी शहरवासी लें, जलेबी, गराडू एवं मनोरंजन की गतिविधियों का आनंद लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेष गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे!