उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार गुम/अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान मुसकान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत थाना घटिया पुलिस द्वारा तीन नाबालिग बालक/ बालिकाओ को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है।
▪️ पानबिहार चौकी के अपराध क्रमांक 352/25 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृत बालक सावन पिता पीरूलाल उम्र 16 साल निवासी किशनपुरा को रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया।
▪️ अपराध क्रमांक 351/25 धारा 137(2) BNS के अपहृत दीपक पिता प्रकाश प्रजापत उम्र 17 वर्ष को धरियावद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से परिजनों के समक्ष सकुशल दस्तयाब किया गया।
▪️साथ ही चौकी पानबिहार पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका सुमन को जिला देवास से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया गया।