रोजगार मेले का आयोजन 12 नवंबर को कालिदास कन्या महाविद्यालय देवास गेट में किया जाएगा

उज्जैन, जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपल्बध कराने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्याल एवं कालिदास कन्या महाविद्यालय द्वारा युवा संगम का आयोजन 12 नवम्बर , बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक स्थानः कालिदास कन्या महाविद्यालय देवास गेट बस स्टेड के सामने, उज्जैन में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न टी.एस.सी.एफ.एम. सेज फाउंडेशन इन्दौर, आईसेक्ट लिमिटेड, शिव एंटरप्राइज अहमदबाद, शुभकल्प प्राइवेट लिमिटेड इन्दौर, एमेजोन इन्दौर, प्रतिभा स्वराज प्रा.लि.उज्जैन, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, सिटाडेल आईएसडब्ल्यूएम प्रोजेक्ट सिंगरौली प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा नीगम उज्जैन, एसबीआई लाईफ इश्योरेंस आदि कम्पनियों / नियोजकों द्वारा सर्विस एडवाइजर, सुपरवाइजर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर सेल्स मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव मशीन वर्कर / ऑपरेटर, इंश्योरेन्स एंडवाइजर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

उक्त मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो की 8 वीं से लेकर स्नातकोत्तर एवं आईटीआई वेल्डर, फिटर योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतू रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लायें।