लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर उज्जैन पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन

उज्जैन, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश देने हेतु, जिला उज्जैन पुलिस द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को “Run for Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

*🔹कार्यक्रम का उद्देश्य*–

यह आयोजन देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।

*🔹कार्यक्रम का आयोजन स्थल एवं समय*–

दिनांक – 31 अक्टूबर 2025
समय – प्रातः 08:00 बजे से
स्थान – शहीद पार्क, उज्जैन से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक तक

▪️मैराथन का मार्ग शहीद पार्क → टॉवर चौक → चामुंडा माता चौराहा → फव्वारा चौक (समापन स्थल) तक निर्धारित किया गया था।

*🔹कार्यक्रम का शुभारंभ*–

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद पार्क से हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ महाराज, विधायक श्री अनिल कालूखेड़ा, तथा नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव (दीदी) उपस्थित रहीं। साथ ही जिला कलेक्टर उज्जैन एवं पुलिस अधीक्षक उज्जैन भी उक्त मैराथन के सफल कार्यक्रम हेतु उपस्थित रहे ।
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव (दीदी) द्वारा सभी को एकता की शपथ दिलवाई गई

मुख्य अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का उत्साह चरम पर पहुँच गया।

*🔹प्रतिभागिता*–

“Run for Unity” मैराथन में उज्जैन पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के कैडेट्स, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, एन.सी.सी./एन.एस.एस. स्वयंसेवक, तथा सैकड़ों आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उक्त मैराथन में अधिक से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया, जिससे पूरे शहर में एकता और जोश का माहौल बना रहा।

*🔹विशेष आकर्षण*–

उज्जैन पुलिस की अश्ववाहिनी (Horse Squad) पूरे मार्ग पर दौड़ के साथ रही साथ ही पुलिस बैंड दल द्वारा देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत की गईं, जिससे वातावरण में देशप्रेम का संचार हुआ।

नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव (दीदी) द्वारा मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया।

*🔹समापन एवं संदेश*–

कार्यक्रम का समापन फव्वारा चौक पर हुआ, जहाँ मुख्य अतिथियों एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प दिलाया गया।

*🔹उज्जैन पुलिस का आह्वान*–

उज्जैन पुलिस द्वारा इस अवसर पर जिलेवासियों से अपील की गई कि – *वे देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव सर्वोपरि रखें तथा समाज में राष्ट्रीय समरसता और सौहार्द का वातावरण बनाए रखें।