उज्जैन, देवास रोड स्थित नारायणा ई-टेक्नो विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय खेलोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसपी पुष्पा प्रजापति उपस्थित रहीं। वहीं विद्यालय प्रबंधन की ओर से जोनल हेड सुमित टंडन, क्लस्टर प्रिंसिपल रीना खुराना, ई-टेक्नो कोऑर्डिनेटर शौरी प्रकाश, ई-चैम्प कोऑर्डिनेटर शक्ति मैडम, ई – चैम्प रिसोर्स पर्सन चरिता मैडम, ई-किड्स कोऑर्डिनेटर प्रियंका मैडम, स्पोर्ट्स हेड गौरांग सर, कुंदन सर एवं प्राचार्या उषा कल्याणी मैडम ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस खेलोत्सव में मध्य प्रदेश की 11 शाखाओं — इंदौर ए.बी. रोड, इंदौर सिलिकॉन, देवास, उज्जैन, भोपाल एस.टी.टी., भोपाल कोलार, ग्वालियर आनंद नगर, ग्वालियर सिरोल, जबलपुर, शिवपुरी तथा विदिशा — के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इन सभी शाखाओ में ओवरऑल चैंपियन ग्वालियर सिरोल ब्रांच रही और द्वितीय स्थान पर एस. टी. टी भोपाल ब्रांच रही।
तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खेल भावना एवं टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
