आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान, मध्य प्रदेश में करेंगे विस्तार- महेश मनचंदिया

उज्जैन,आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के कोर कमेटी मेम्बर महेश मनचंदिया ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया की आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश में निरंतर विस्तार हो रहा है ओर पूरे प्रदेश में लाखों लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और एक ईमानदार मध्यप्रदेश चाहते हैं। आम आदमी पार्टी समय समय पर प्रदेश में आम सभाओं का आयोजन करती रहती हैं।
पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्णयानुसार मध्यप्रदेश में 51 पदाधिकारियों की एक कोर कमेटी का गठन हुआ है जिसमें प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिये पूरे प्रदेश में ‘मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम और आम सभाओं का आयोजन होना है

इसलिए प्रदेश की कोर कमेटी के निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान के तहत, प्रदेश में कोर कमेटी के मेम्बर की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी 500 से ज्यादा आम सभा का आयोजन करने जा रही है। आम सभाओं के बाद पद यात्रा का आयोजन भी पूरे प्रदेश में होगा जिससे पार्टी की विचारधारा से लोग जुड़ सके।

वही कोर कमेटी ने उज्जैन संभाग को दो जोनों में बांटा है। पहले ज़ोन में उज्जैन, देवास, शाजापुर ओर आगर है दूसरे जोन में रतलाम, मंदसौर ओर नीमच है।

जिसमें उज्जैन जिले में 2 नवंबर रविवार को संत शिरोमणि आश्रम खाक चौक पर पार्टी आम सभा ओर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इसके बाद उज्जैन जिले की सभी तहसीलों में आम सभा ओर पद यात्रा के लगभग 11 आयोजन होंगे।

इस आयोजन में पार्टी के शुरुआत से जुड़े सम्मानीय, निष्ठावान, समर्पित कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं। यह आम सभा उज्जैन जिले में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिये की जा रही है जिसमे पार्टी के सभी मेम्बर ओर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक है। और सभी आम सभाओं मे उपस्थित होने वाले कार्यकर्ता और मेम्बरों को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार चयन कर पद वितरित किये जायेंगे। आम सभाओं के बाद हर झोन के चार पद एवं जिलों के मुख्य पदों का निर्धारण किया जाएगा ओर ये सभी पद तीन वर्ष तक बने रहेंगे।