उज्जैन,कार्तिक मेला जाने के लिए पैदल यात्रियों को छोटी रपट (राम घाट से दत्त अखाड़ा घाट) से वैकल्पिक मार्ग रहेगा जो कि रविवार से निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर पैदल आवागमन हेतु प्रारंभ कर दिया है*
*नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक मेला क्षेत्र तक नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। इसी तारतम्य में कार्तिक मेला जाने वाले पैदल नागरिक छोटी रपट जो कि राम घाट से दत्त अखाड़ा घाट को जोड़ती है उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सुगमता से कार्तिक मेला पहुंच सकते हैं इसके लिए गऊ घाट क्षेत्र में पानी को रोका जाकर सुनहरी घाट से पानी को छोड़ा गया हैं जिससे कि नागरिक दत्त अखाड़ा वाली छोटी रपट का उपयोग सुगमता पूर्वक कर रहे हैं साथ ही वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो की व्यवस्था है!