उज्जैन,रेलवे पेंशनरों को पेंशन सुविधा निर्बाध रूप से मिलती रहे, इसके लिए हर वर्ष नवम्बर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। इसी उद्देश्य से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री नुपूर चौधरी के निर्देशन में 31 अक्टूबर 2025 को मंडल कार्यालय स्थित एनेक्सी हॉल में रेलवे पेंशनधारकों के लिए एक विशेष जानकारी सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया, आवश्यकता एवं इसके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान वित्त विभाग एवं आईटी शाखा के अधिकारियों ने पेंशनरों को मोबाइल एप के माध्यम से प्रमाण पत्र अपलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया समझाई। पेंशनर अपने मोबाइल से ही अपनी पहचान और जीवित होने की पुष्टि भेज सकते हैं, जिससे उन्हें अब बैंक या कार्यालय जाकर प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पहल वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों के लिए समय की बचत, पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करेगी।
रतलाम मंडल के सभी पेंशनरों तक यह जानकारी पहुँचाने हेतु विभिन्न स्टेशनों पर नवंबर माह में विशेष सत्र आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत 04, 06, 07, 18, 28 नवम्बर को रतलाम में, 06 नवम्बर को उज्जैन, 07 को दाहोद, 11 को उज्जैन, 12 को इंदौर, 13 को नीमच, 14 को चित्तौड़गढ़, 17 को डॉ. आंबेडकर नगर, 21 को पिपलोद तथा 25 नवम्बर को नागदा में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अभियान के सफल संचालन हेतु वित्त विभाग द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश मीना, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी श्री मुनेश कुमार, वरिष्ठ इंजीनियर (आईटी) श्री रघुनाथ महतो, श्री विकास आलवे, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री हरेन्द्र राठौर, श्री मनोज गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र चंदेल, श्री कमलेश धाकड़, श्री शुभम चौहान सहित कार्मिक विभाग के कल्याण निरीक्षक सम्मिलित हैं।
रेलवे प्रशासन ने सभी पेंशनरों से समयसीमा में अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का आग्रह किया है। इसके लिए पेंशनरों को गूगल प्ले स्टोर से ‘जीवनप्रमाण’ एवं ‘आधारफेसआरडी’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में आयोजित कैंप में शामिल होकर इस सुविधा का लाभ लें।