थाना माधवनगर पुलिस ने नोकरी का झांसा देकर बैंक खातों का दुरुपयोग कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस ने ठगी एवं धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*🔹प्रकरण का विवरण –*

दिनांक 04.11.2025 को आवेदक गौरीशंकर पटेल पिता शिवनारायण पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम टकवासा थाना चिंतामण गणेश, उज्जैन द्वारा थाना माधवनगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि *आरोपी इमरान उर्फ मनीष शर्मा* ने स्वयं को मनीष शर्मा नाम से परिचित कराकर उसे एक कलेक्शन एजेंसी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने षड्यंत्रपूर्वक विश्वास में लेकर आवेदक के नाम से आई.डी.एफ.सी., इंडसइंड व आई.सी.आई.सी.आई. बैंकों में खाते खुलवाए तथा उनके एटीएम कार्ड और पिन नंबर अपने कब्जे में लेकर आवेदक के खातों में अज्ञात स्रोतों से धनराशि डलवाकर फर्जी लेन-देन करने लगा।

आवेदक के अनुसार आरोपी ने बार-बार विभिन्न तिथियों में ₹8,00,000/- (आठ लाख रुपये से अधिक) की राशि उसके खातों में ट्रांसफर करवाई तथा एटीएम व यूपीआई के माध्यम से निकाल ली।

जब आवेदक को संदेह हुआ तो आरोपी ने उसे धमकाने लगा । इसके बाद आवेदक ने थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा आवेदन का परीक्षण कर धारा 318(4) बी.एन.एस. में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस टीम की कार्रवाई –*

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी इमरान उर्फ मनीष शर्मा प्रतिदिन इंदौर से उज्जैन बस द्वारा आता-जाता है और आज भी किसी व्यक्ति से धनराशि लेने उज्जैन आ रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा निनोरा नाका पर चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान एक बस में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम *मोहम्मद इमरान उर्फ मनीष शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कोटड़ी जमाल चौक, गोवर्धनपुरा, कोटा (राजस्थान) बताया।

संदेह होने पर आरोपी को थाना लाया गया। थाना पर गहन पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया कि उसने नोकरी का झांसा देकर आवेदक के बैंक खाते खुलवाए, उनके एटीएम कार्ड लेकर उन खातों का उपयोग फर्जी ट्रांजेक्शन और ठगी के कार्यों में किया।

*🔹आरोपी से बरामदगी –*

▪️आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री जप्त की गई –

02 मोबाइल फोन
05 सिम कार्ड
01 मेमोरी कार्ड
09 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड
अन्य दस्तावेज जिनमें बैंक डिटेल्स एवं फर्जी आईडी शामिल

आरोपी से ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों एवं धनराशि के स्रोत संबंधी पूछताछ जारी है। साथ ही आरोपी के अन्य साथियो की तलाश जारी है।

*🔹वरिष्ठ अधिकारियों के कथन –*
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी इमरान उर्फ मनीष शर्मा द्वारा सुनियोजित तरीके से भोले-भाले व्यक्तियों को नौकरी का लालच देकर उनके बैंक खातों का दुरुपयोग किया जाता था। आरोपी से यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि उसने ऐसे ही कई अन्य लोगों के खाते खोलवाकर फर्जी लेन-देन किए हैं।

*🔹गिरफ्तार आरोपी –*

▪️मोहम्मद इमरान उर्फ मनीष शर्मा पिता – मोहम्मद सलीम उम्र – 32 वर्ष निवासी – कोटड़ी जमाल चौक, गोवर्धनपुरा, जिला कोटा (राजस्थान)

*🔹पुलिस टीम –*

थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक राकेश भारती, उनि. सलाग्राम चौहान , प्रधान आरक्षक रवि शर्मा , आरक्षक 1505 संजय बिजापारी

*प्रकरण की विवेचना जारी है, अन्य आरोपियों की तलाश एवं खातों के लेन-देन की जांच की जा रही है। उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने बैंक खाते या एटीएम कार्ड किसी को न दें, ऐसा करना अपराधियों के लिए अवसर प्रदान करता है!