उज्जैन, बुधवार को जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम और उज्जैन विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम के द्वारा हरिफाटक ब्रिज मार्ग चौड़ीकरण के अंतर्गत बेगम बाग के समीप उज्जैन विकास प्राधिकरण के स्वामित्व के भूखंड से अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हरि फाटक ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य का टेंडर हो चुका है। माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश अनुसार उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्यवाही विधिवत की जा रही है, ताकि मार्ग चौड़ीकरण कार्य में प्रगति हो सके। इसी क्रम में बुधवार को बेगम बाग के समीप प्राधिकरण के स्वामित्व के 03 भूखंड से 12 अवैध भवन हटाए जाने की कार्यवाही की गई है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इंदौर उज्जैन मार्ग के चौड़ीकरण के अंतर्गत फोरलेन से सिक्स लेन किया जा रहा है। आने वाले समय मे श्री महाकाल मंदिर तक सुगम पहुँच के लिए हरीफाटक मार्ग को मुख्य पहुँच मार्ग के रूप में उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही हरि फाटक ब्रिज के समानांतर ब्रिज बनाया जाएगा। वर्तमान में यह पुल 2 लेन का है, जिसके पास ही 4 लेन का नया मार्ग बनाया जाएगा। यह विकास कार्य आने वाले समय में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इसके आगे 24 मीटर की रोड का चौड़ीकरण भी किया जाएगा।
इस दौरान यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी एवं नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा उपस्थित थे।
