उज्जैन,शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागृह में जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कूमट ने स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण विभाग की समीक्षा की । सर्वप्रथम जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण श्रीमती निधि जायसवाल ने स्कॉलरशिप को लेकर कॉलेज संस्था प्रधान की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुछ कालेज प्रमुख अनुपस्थित थे जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश सीईओ ने दिए। वही पेंडेंसी वाले कॉलेज से कारण पूछते हुए एक सप्ताह में समाप्त करने को कहा ।
बैठक में इसके पश्चात स्कूल शिक्षा विभाग की प्रस्तुति एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी ने दिया । बैठक में निर्देश दिए गए की ई अटेंडेंस सबके लिए अनिवार्य है अब तो न्यायालय का आदेश भी हो गया हे इसलिए कोई भी कोताही न बरते एवं शंका न रखे , यह व्यक्तिगत कार्य हे , प्रतिदिन करे । जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कूमट ने एडीपीसी को ई अटेंडेंस ना लगाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने छात्रवृत्ति का प्रस्तुतीकरण किया जिस पर उपस्थित सभी संकुल को एक सप्ताह का समय पेंडेंसी समाप्ति के लिए देते हुए जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए कि अगले सप्ताह की समीक्षा में शत प्रतिशत कार्य हो जाए । इसके बाद एडीपीसी ने पीएम श्री स्कूलों के खर्च का ब्यौरा रखा जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने भंडार क्रय नियम का पालन कर शत प्रतिशत व्यय के निर्देश दिए।
बैठक में पीएम श्री स्कूलों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई एवं कार्य पर अगली समीक्षा में ग्रामीण यांत्रिकी के इंजीनियर को भी बैठक में उपस्थित रहने को निर्देशित किया । अंत में एडीपीसी द्वारा धन्यवाद देते हुए बैठक सीईओ की अनुमति से समाप्त की ।
