रोजगार मेले में 278 युवाओं का प्रारंभिक चयन हुआ

उज्जैन, शासन के निर्देशानुसार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रतिमाह युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार व अप्रेंटिसशिप मेले) का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, उज्जैन द्वारा किया जा रहा है।

इसी तारतम्यता में बुधवार को कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में युवा संगम का आयोजन कालिदास कन्या महाविद्यालय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में टी.एस.सी.एफ.एम. सेज फाउंडेशन इन्दौर-12, भारतीय जीवन बीमा निगम उज्जैन-18 एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस-10, न्यू झील फैशन वर्क बदनावर-14, प्रतिभा स्वराज उज्जैन-16, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड 13, हिंदुस्तान फार्मर फर्टिलाइजर 9, सेन्टम फाउंडेशन उज्जैन -6, टैलेंटकॉर्प सॉल्युशंस प्रा.लि.पुणे-15, आयनॉक्स विंड लिमिटेड बडवानी-03, सिम्बियोटेक जेनफोल्ड प्रा.लि. उज्जैन- 04, मदर सन ऑटोमेटिव गुजरात-06, केयर ट्री सलुशन प्रा.लि. 152. आदि पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए। रोजगार मेले 12 कंपनियों में 450 रिक्त पदों पर 553 युवक युवतियों का पंजीयन किया गया।

जिसमें से 278 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 144 आवेदकों को काउंसिलिग कर उन्हें केरियर मार्गदर्शन, व परामर्श दिया गया। साथ ही अन्य विभाग द्वारा आई.टी.आई. उज्जैन के माध्यम से अप्रेंटिसशिप में 20 युवाओं का चयन किया गया।

जिला श्रम विभाग द्वारा 06 विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गईं एवं सीएमएचओं द्वारा 18 युवक-युवतियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।