शाजापुर जिले के ग्राम बिकलाखेड़ी में हवन पूजन के साथ की गई सती माता की प्राण-प्रतिष्ठा

उज्जैन, इंदौर, उज्जैन, रतलाम और शाजापुर में रहने वाले नागर परिवार की बिकलाखेड़ी (शाजापुर जिला) में सती माता की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार (10 नवंबर 2025) को हवन-पूजन के साथ की गई। परिवार के उज्जैन निवासी महेन्द्र नागर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सती माता सड़क किनारे छोटे से ओटले पर विराजमान थी। जिससे वर्षा के समय सती माता पानी में डूब जाती थी। साथ ही पूजा-अर्चना के समय भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुल के वरिष्ठ मणिशंकर नागर (उज्जैन), गेंदालाल नागर (इंदौर), गोपाल नागर (रतलाम) और महेंद्र नागर (उज्जैन) ने सती माता को व्यवस्थित तरीके से विराजमान कराने की दिशा में सभी का मनोबल बढ़ाया। करीब दो महीने तक चले निर्माण कार्य के बाद मंगलकारी मुहूर्त में सती माता की फिर से प्राण-प्रतिष्ठा कराने का निर्णय हुआ। सोमवार को मनीष नागर, अक्षय नागर, दीपक नागर (सभी उज्जैन), दिलीप नागर, पुष्कर नागर, जीतेन्द्र नागर, राकेश नागर, मुकेश नागर, गोलू नागर, भुरू नागर (सभी रतलाम), अनिल नागर (शाजापुर), कमल नागर (पाडली), सुयश नागर (इंदौर) मौजूद रहे। उर्मिला नागर, पुष्पा नागर, नवीन नागर, अलका नागर, आदि नागर (रतलाम), पुष्पा नागर (आगर मालवा), गायत्री नागर, मंजूबाई नागर, सुमन नागर, संगीता नागर, छाया नागर, रुपाली नागर (उज्जैन), भावना नागर (नागदा), ज्योति नागर (शाजापुर), माया शर्मा (पाड़ली) ने भी सहभागिता की। नवीन नागर (बिकलाखेड़ी) के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना की गई।