पेंशनर्स मीट केआयोजन मे दी गई डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान की जानकारी

उज्जैन,नवंबर माह को “पेंशनर्स माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत “जीवन प्रमाण पत्र” जमा करने की प्रक्रिया संचालित की जाती है! इस क्रम में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 का आयोजन 01 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय वयवसाय कार्यालय, उज्जैन के अंतर्गत नानाखेड़ा शाखा, बुधवारिया शाखा, फ्रीगंज शाखा एवं पटनी बाजार शाखा सहित विभिन्न शाखाओ में पेंशनर्स मीट का आयोजन किया गया ! जिसमें विभिन्न विभागों एवं SBI स्टाफ के पेंशनर्स आदि उपस्थित रहे ! कार्यक्रम में “जीवन प्रमाण एप के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सरल, सहज एवं त्वरित प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई ! इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उन सीनियर एवं सुपर सीनियर पेंशनर्स को लाभ मिला, जो उम्र या स्वास्थ कारणों से शाखा तक नही आ सकते थे!

शाखा में पेंशनर्स को बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सेवा की जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से घर बेठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने सहित अनेक बैंकिंग सेवाओ का लाभ उठाया जा सकता है! मीट में पेंशन से सम्बंधित समस्याओ का निराकरण किया गया। पेंशनर्स द्वारा इस पहल की सराहना की गई एवं SBI द्वारा वरिष्ट नागरिको के प्रति संवेदनशील, सरल ओर उतरदायी बैंकिंग सेवाय प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया गया !

इस अवसर पर बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मति रचना सिंह गौर, मुख्य शाखा प्रबंधक श्री राघवेन्द्र प्रकाश, फ्रीगंज शाखा प्रबंधक श्री भरत खंडेलवाल, माधव नगर शाखा प्रबंधक श्री मति नीलू तिवारी, नाना खेडा शाखा प्रबंधक श्री सुधांशु जोशी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की जानकारी पीआरओ ललित कुमार बैरवा ने दी!