राज्‍यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में हाथ करघा एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ हुआ

उज्‍जैन, गुरुवार को राज्‍यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में कालिदास अकादमी परिसर में हाथ करघा एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, जिला पंचायत सदस्य श्री ओम राजोरिया, श्री ईश्‍वर पटेल, श्री सुरेश चौधरी, श्रीमती अजिता परमार, श्री संजय वर्मा, श्री शोभाराम मालवीय, सीइर्ओ जिला पंचायत श्री श्रेयान्‍स कूमट एवं अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा फीता काटकर हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ किया गया। इसके पश्‍चात भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर ने सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अतिथियों द्वारा इस दौरान मेले का भ्रमण कर यहां लगाए गए स्‍टॉल्‍स पर पहुंचकर उत्‍पादों की जानकारी प्राप्‍त की गई।

उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्‍न शहरों के साथ-साथ अन्‍य प्रदेशों से आए हस्तशिल्पियों ने मेले में स्टॉल लगाई है। शिल्पकार अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वस्तुओं की बिक्री यहां करेंगे।

मेले में रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति भी दी गई। हस्तशिल्प मेले का आयोजन आगामी 24 नवम्बर तक किया जाएगा। इसमें हस्तशिल्प के स्टॉल के अलावा व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए है, साथ ही मेले में प्रतिदिन विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति भी दी जाएगी।