कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कूमट के साथ शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन, बैठक में शिक्षकों की ई अटेंडेंस लगाने की समीक्षा कर उज्जैन ग्रामीण,घट्टिया,बड़नगर और खाचरोद ब्लॉक के बीईओ और बीआरसी को शिक्षकों को ई अटेंडेंस के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दे।
•ई अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
•बैठक में शालाओं में मूलभूत सुविधाओं भवनों ,शौचालय की स्थिति की जानकारी लेकर सभी शालाओं में स्वच्छ पेयजल, शौचालय ,सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक वितरण , छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
•बैठक में छात्रों के नामांकन और छात्रों के स्कॉलरशिप की जानकारी लेकर शत प्रतिशत नामांकन कराने और सभी छात्रों को स्कॉलरशिप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
• शिक्षक प्रशिक्षण ,वोकेशनल शिक्षा की समीक्षा कर वोकेशनल शिक्षा प्राप्त छात्रों को का फीडबैक लेकर उनकी स्किल्स और बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
•छात्रों को विद्यालयों और कालेजों में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए।
•बैठक में शासकीय सांदीपनी विद्यालय ,पीएम श्री और नवीन विद्यालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि 2 शासकीय सांदीपनी विद्यालयों का लोकार्पण हो चुका है।
•स्कूल ड्रॉप आउट छात्रों को वापस शालाओं में प्रवेश पर विशेष ध्यान देकर उनकी विद्यालयों में उपस्थिति की सतत मॉनिटरिंग करे।
•एफ एल एन निपुण भारत अंतर्गत सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों का निरंतर भ्रमण करे।
•उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कॉलरशिप के कार्य , छात्रों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन के कार्य में लापरवाही बरतने पर विभाग प्रमुख को पत्र लिखकर अवगत कराने और बैठक में अनुपस्थित महाविद्यालयों के प्रिंसिपल्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी को सभी महाविद्यालयों से समन्वय कर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।