उज्जैन,डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड एवं एसडीआरएफ श्री संतोष कुमार जाट को शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अदम्य साहस पुरस्कार प्रदान किया।
यह पुरस्कार उनके द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए उनके श्रेष्ठ कार्यों और उज्जैन में शिप्रा नदी, मुख्य रूप से रामघाट पर इस वर्ष 215 श्रद्धालुओं की जान बचाने जैसे उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में होमगार्ड के भव्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मोहन यादव जी ने संतोष कुमार जाट को 51,000 रु. की राशि का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर राज्य शासन की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश चंद्र मकवाना, होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन विभाग की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, भोपाल के पुलिस कमिश्नर तथा राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी,जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि इस वर्ष भगवान महाकाल की श्रावण मास में निकलने वाली सवारी और वर्षा ऋतु के दौरान रामघाट पर यहां तैनात होमगार्ड एवं एसडीआरएफ टीम की सजगता के कारण कोई हादसा नहीं हुआ था, और सभी पर्व त्यौहार आपदा मुक्त संपन्न हुए थे।
इस वर्ष जिला उज्जैन की होमगार्ड टीम के द्वारा रामघाट वह अन्य प्रमुख घाटों पर 215 लोगों की प्राण रक्षा की थी।
उज्जैन धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का दर्शन करने आते हैं। रामघाट पर शिप्रा नदी में स्नान करने का अपना धार्मिक महत्व है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने हेतु होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम ने विशेष प्रयास किया और किसी भी प्रकार की जनहानि को न्यूनतम किया। मुख्यमंत्री द्वारा अदम्य साहस पुरस्कार दिए जाने के कारण उज्जैन के होमगार्ड सैनिकों में विशेष उत्साह और हर्ष का माहौल है।