वार्ड क्रमांक 51 में किया गया डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन

उज्जैन, रविवार को वार्ड क्रमांक 51 अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशिमा गौरव सेंगर के प्रयासों से महानंदा नगर अंतर्गत विशेष निधि के तहत किए जाने वाले डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी की उपस्थिति में किया गया।
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 51 महानंदा नगर अंतर्गत सेक्टर बी की विभिन्न गलियों में विशेष निधि की राशि से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
इस दौरान महामंत्री श्री आनंद खींची, श्री कमल बैरवा, मंडल महामंत्री श्री सचिन गोसर, श्री मधुकर राव, पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार उपस्थित रहे।