उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन शहर के सभी व्यापारी बंधुओ से अनुरोध किया गया है कि आप सभी अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों पर किसी भी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें विशेष कर चाय की दुकान, होटल, गुमटी वालों से भी अनुरोध किया गया है कि डिस्पोजल ग्लास का उपयोग ना करते हुए कांच एवं मिट्टी के ग्लास का उपयोग करें इस हेतु सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा आईईसी टीम लीडरों के साथ चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि टीम के सदस्यों द्वारा समस्त वार्डों में चाय की दुकानों, होटलों पर जाकर समझाइश दी जाएगी की डिस्पोजल ग्लास का उपयोग न किया जाए*
*साथ ही नगरवासियों से भी निवेदन किया गया है कि डिस्पोजल ग्लास में चाय ना लेते हुए कांच एवं मिट्टी के ग्लास में ली जाए क्योंकि कागज के डिस्पोजल ग्लास में भी प्लास्टिक होती है और जब हम उस ग्लास में गर्म चाय या कॉफी पीते हैं तो यह हमारे शरीर के लिए भी हानिकारक होता है नगर निगम उज्जैन द्वारा मंगलवार से 07 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाकर इन प्रतिबंधित डिस्पोजल ग्लास का उपयोग ना करने की अपील की जाएगी!
*समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, स्वच्छ भारत अभियान की कंसलटेंट श्री भूषण व्यास एवं आईईसी के टीम लीडर उपस्थित रहे!