नेशनल लोक अदालत के पश्चात 07 दिवस में शहर के समस्त अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिए शिविर लगाने की कार्यवाही करें- महापौर

उज्जैन, बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पेयजल एवं सीवरेज विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर के पश्चात वार्ड स्तर पर 07 दिवसीय शिविर लगाते हुए शहर के समस्त अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की कार्यवाही की जाए विभाग का अमला पेयजल सप्लाई के दौरान वार्डों में भ्रमण करते हुए लीकेज का संधारण करें पानी के अपव्यय को हर हाल में रोकना है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिए वार्ड स्तर पर कार्यवाही की जा रही है जिसमें अवैध कनेक्शन को काटने का कार्य किया जाकर बकाया जलकर जमा करवाया जा रहा है साथ ही जिन उपभोक्ताओं द्वारा घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जा रहा है उनसे कमर्शियल की दर से वसूली की जा रही है वर्तमान में किसी भी प्रकार का फॉल्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर नहीं है सभी प्लांट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।
महापौर द्वारा समीक्षा बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाता है इसलिए अभी से ऐसी योजना बनाई जाए ताकि गर्मी में भी नियमित रूप से जल प्रदाय किया जाए, अवैध नल कलेक्शन को विच्छेद करते समय यदि किसी के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली जाती है तो संबंधित पर एफआईआर दर्ज करवाई जाए, वर्तमान में जलकर से कितनी आय प्राप्त हुई है कितना व्यय किया गया है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, सीवरेज फेज टू के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी से अवगत करवाया जाए, महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों के मद से होने वाले कार्यों की क्या स्थिति है उनके टेंडर लगवाए जाएं।
बैठक में जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री शिवम दुबे, संबंधित उपयंत्री उपस्थित रहे।