उज्जैन, दिनांक 09.12.2025 को फरियादी रोहित दायमा ने थाना बड़नगर पर रिर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29/30.11.2025 की रात्रि में अज्ञात बदमाश उसके भैंस बांधने वाले कोठे का ताला तोड़कर एक मुर्रा भैंस चोरी कर ले गए।
*पुलिस कार्यवाही* –
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 756/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर मोर्चाबंदी की गई। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा संदेहास्पद स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं आसपास के हाट-बाजारों में भी सर्चिंग की गई।
तत्पश्चात दिनांक 10.12.2025 को जानकारी प्राप्त हुई कि चोरी की गई भैंस पशु हाट बाजार कानवन, जिला धार में बेचे जाने की कोशिश की जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दीपक पिता गोपाल उम्र 19 वर्ष निवासी सनातला थाना खाचरोद हाल दोतरड़ी थाना बड़नगर को चोरी की भैंस सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से मुर्रा भैंस कीमत ₹95,000/- जप्त कर उसे न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी*–
दीपक पिता गोपाल, उम्र 19 वर्ष
निवासी – सनातला थाना खाचरोद
वर्तमान पता – दोतरड़ी थाना बड़नगर
*सराहनीय भूमिका*–
निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार,उनि सुरेन्द्र सिंह गरवाल,सउनि नारायणसिंह वास्कले,प्रआर राहुल सिंह राठौर,आरक्षक महेश मौर्य,आरक्षक नितेश,आरक्षक कैलाश गरवाल,आरक्षक तोलाराम डोडियार,सैनिक अश्विन,सैनिक गोवर्धन डाबी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।