उज्जैन, मध्य प्रदेश में एडवैचर टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं उज्जैन में पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उददेश्य से म.प्र.पर्यटन बोर्ड द्वारा विगत् 04 वर्षों से स्काई डाइविंग गतिविधि का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में स्काई डाइविंग गतिविधि के 5वें संस्करण का शुभारंभ दताना एयरस्ट्रिप से आज किया जाएगा।स्काई डाइविंग गतिविधि का आयोजन 15,फरवरी 2026 तक किया जाएगा।
स्काई डाइविंग गतिविधि के पाँचवे संस्करण 2025-26 का शुभारंभ आज प्रातः 11:00 बजे, स्थान दताना एयरस्ट्रिप से किया जावेगा, शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा आपको एवं जिले के मीडिया एवं समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।