उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में लापता पटवारी के परिजनों एवं पत्नी ने अपनी पीड़ा बताते हुए बताया की
मेरे पति श्री गोकुलप्रसाद सूर्यवंशी पिता मोहनलाल सूर्यवंशी उम्र लगभग 38 साल, निवासी हाल मुकाम कर्मचारी कालोनी आगर जो जिले की बडोद तहसील के ग्राम सुदवास मे पटवारी के पद पर कार्यरत है। मेरे पति रोज की भांति दिनांक 13.12.2025 को प्रातः 6:30 बजे मार्निंग वाक पर घर से निकले थे किन्तु आज दिनांक तक वापस घर नही आए है जिसकी सूचना मैने परिजनो को दी ओर परिजनों के साथ मे जाकर आगर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट उसी दिन दर्ज करवाई है। साथ ही आगर जिले के एसपी महोदय से भी इस संबंध में लिखित सूचना दी ओर हमारे क्षेत्र के अनुभागीय अधिकारी महोदय एवं तहसीलदार महोदय को भी इस संबंध में सूचना दी है। लेकिन मेरे पति का कही से कोई पता नही चला है जिस कारण मैं व मेरा परिवार मासूम बेटे-बेटी बहुत ही व्याकूल है।
नित्य की भांति प्रातः घूमने निकले पटवारी, का पांच दिन होने को है लेकिन अभी तक वापस घर नहीं पहुंचे है ,जिस कारण पटवारी के माता पिता, पत्नि व बच्चों के बुरे हाल हो गये है।