उज्जैन, थाना खाचरौद को दिनांक 13.12.2025 की शाम सूचना प्राप्त हुई कि जूना शहर, काजी गली खाचरौद निवासी 09 वर्षीय बालिका जोया पिता सलीम खाँ शेख, निवासी मालीपुरा खाचरौद, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छत से फेंक दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बालिका को उपचार हेतु सिविल अस्पताल खाचरौद लाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया।
दिनांक 14.12.2025 को मेडिकल कॉलेज रतलाम में आहत बालिका की नानी शौकत बी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि दिनांक 13.12.2025 को शाम लगभग 04:45 बजे उसकी नातिन जोया घर से खेलने निकली थी। तलाश के दौरान पड़ोसी रियाज पिता शब्बीर खाँ द्वारा बालिका को घर लाकर यह बताया गया कि वह छत से गिर गई है। बालिका के चेहरे एवं सिर में गंभीर चोटें थीं। रिपोर्ट के आधार पर थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 515/25 धारा 109 बीएनएस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
▪️*पुलिस कार्यवाही*–
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मौके पर डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम को बुलाकर भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए। प्राप्त साक्ष्यों एवं परिस्थितिजन्य तथ्यों के आधार पर पड़ोसी रियाज पिता शब्बीर खाँ, निवासी काजी गली जूना शहर खाचरौद को संदेही मानते हुए मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के समय उसके परिवार के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे। बालिका को अकेला देखकर उसकी नियत खराब हो गई। बालिका के विरोध एवं चिल्लाने पर आरोपी ने गुस्से में उसे धक्का देकर गिराया तथा बाद में प्लास्टिक के कट्टे डालकर भारी मोगरी से उसके चेहरे एवं सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किए। बाद में स्वयं को बचाने के लिए उसने झूठी कहानी गढ़ी कि बालिका छत से गिर गई है और उसे अस्पताल लेकर गया। आरोपी द्वारा घटनास्थल के साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया।
पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 36 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का सफल खुलासा किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
🏆 *सराहनीय भूमिका* –
श्रीमती आकांक्षा बेछोटे (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, खाचरौद),धनसिंह नलवाया (थाना प्रभारी, खाचरौद),उप निरीक्षक ईश्वर जोशी, आर.सी. दलोदिया, अमित डामर,प्रधान आरक्षक मुकेश राठौड़, सोमसिंह, यशपाल सिंह, महेंद्र राठौड़,प्रधान आरक्षक चालक उम्मेदराम,आरक्षक रवि वैरागी, मुकेश गोयल, सुरेश दांगी, जितेंद्र सांगर,आरएसएएफ चंद्रवीर सिंह, महिला आरक्षक संगीता की मुख्य भूमिका रही।