उज्जैन, सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए शहर में आवागमन व्यवस्थित बनाने साथ ही यातायात सुगमता के लिए शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण कार्य नगर निगम द्वारा प्रारंभ किया गया है मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ कोयला फाटक से होते हुए निजात पूरा एवं खजूर वाली मस्जिद से केडी गेट तक रोड चौड़ीकरण का कार्य का निरीक्षण किया गया*
*क्षेत्र के रहवासियों द्वारा स्वयं अपनी स्वेच्छा से अपने मकानों के चिन्हित भाग को हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया है निगम द्वारा यहां पर नाली निर्माण, विद्युत पोल लगाने, रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है, कोयला फाटक कार्य में डीएलसी रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है 100 मीटर क्षेत्र में डीएलसी का कार्य पूर्ण होकर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन संचालन प्रारंभ होगा साथ ही खजूर वाली मस्जिद से केडी गेट होते हुए मकानों को हटाने का कार्य पूर्ण हो चुका है वर्तमान में नाली निर्माण एवं विद्युत पोल लगाने के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे इसी के साथ वार्ड क्रमांक 51 अंतर्गत कायाकल्प अभियान अंतर्गत महानंदा नगर बी सेक्टर में किए जा रहे डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया*
*निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, सहायक यंत्री श्री राजकुमार राठौर, श्री डीएस परिहार, वार्ड 51 के पार्षद प्रतिनिधि श्री गौरव सेंगर, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम, श्री राजेंद्र रावत एवं संबंधित कार्य के ठेकेदार उपस्थित रहें!