उज्जैन, देवास रोड स्थित होटल अपना स्वीट्स द्वारा होटल के खाद्य सामग्री वेस्ट को नगर निगम से बिना अनुमति प्राप्त किए निजी वाहन के माध्यम से खाली करवाया गया था उक्त वाहन द्वारा कोठी रोड स्थित मार्ग पर से जाते समय संपूर्ण खाद्य सामग्री वेस्ट सड़क पर गिराए जाने से सड़क पर गंदगी के साथ-साथ बदबू फैल गई थी उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर होटल अपना स्वीट्स पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया!
मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि संबंधित निजी वाहन द्वारा कोठी रोड स्थित मार्ग पर गंदगी फैलाई गई है नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त करते हुए पता लगाया कि उक्त खाद्य सामग्री वेस्ट होटल अपना स्वीट्स द्वारा खाली करवाई गई है जिसके कारण कोठी रोड मार्ग पर गंदगी हुई है!
निगम द्वारा तत्काल उक्त मार्ग को फायरफाइटर के माध्यम से धुलवाते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया जिससे रोड पर गंदगी ना हो एवं बदबू ना फैले!
उक्त कार्यवाही सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वच्छता निरीक्षक कि उपस्थिति में की गई!