उज्जैन,सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन शहर में नगर निगम द्वारा चहूं और विकास एवं निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए हैं लेकिन देखने में आ रहा हैं कि जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात वर्क आर्डर जारी किए गए हैं किंतु संबंधित कार्य के ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ करने हेतु निगम द्वारा बार-बार सूचना पत्र जारी करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है साथ ही अंतिम सूचना पत्र भी जारी किए जा चुके है ऐसे ठेकेदारों की अमानत राशि राज सात की जाए उक्त निर्देश गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए गए*
*बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समस्त जोन अंतर्गत निगम द्वारा प्रचलित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जोन क्रमांक 01 अंतर्गत चक्रतीर्थ पर आने वाले नागरिकों की सुविधा एवं सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ शेड निर्माण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है, जोन क्रमांक 02 अंतर्गत नगरकोट माता मंदिर क्षेत्र के पास रिटर्निंग वॉल बनाई गई है जिससे अब मंदिर में पानी भरने की समस्या नहीं रहेगी इसी के साथ फाजलपुरा कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा, जोन क्रमांक 03 अंतर्गत संजीवनी क्लीनिक एवं धार्मिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग का कार्य किया गया है, जोन क्रमांक 04 अंतर्गत वार्ड 45 में महापौर मद की राशि से बैक लाइन गलियों का सौंदर्यकरण कार्य स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को ध्यान में रखते हुए किया गया है इसी के साथ महिलाओं के स्नान हेतु महिला स्नान गृह का निर्माण, दशहरा मैदान स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जोन क्रमांक 05 एवं 06 अंतर्गत भी विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रचलित है, साथ ही सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किए जा रहें चौड़ीकरण कार्यों एवं कायाकल्प अंतर्गत रोड निर्माण की जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि कार्यों में गति लाई जाकर कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान रखें इसी के साथ प्रोजेक्ट सेल, मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत विभिन्न रोड़ के निर्माण कार्यों के साथ-साथ उद्यान विभाग के कार्य की समीक्षा की गई*
*बैठक में विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री पवन कुमार फुलफकीर, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, श्री पीयूष भार्गव, श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, सभी जोन के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहें!