रतलाम यार्ड में ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

उज्जैन, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम ई-यार्ड में
प्वाइंट संख्या 104 के शिफ्टिंग कार्य हेतु 20 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक
प्रस्तावित है। यह ब्लॉक 20 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09.15 बजे से 12.15
बजे तक लिया जाएगा। इस कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

प्रभावित ट्रेनें :

· 20 दिसम्बर 2025 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 59345
रतलाम–नागदा पैसेंजर तथा नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 59346
नागदा–रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेंगी।

· 20 दिसम्बर 2025 को रतलाम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा
टर्मिनस–देहरादून एक्सप्रेस को लगभग 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की
जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।