भाजपा उज्जैन नगर एवं ग्रामीण संगठन की बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष की उपस्थिति में संपन्न हुई

उज्जैन, हमारी भारतीय जनता पार्टी परिवार भाव से चलती है पद एक व्यक्ति को मिलता है दावेदार कई रहते हैं पर बनता एक ही है और जब संगठन किसी एक को जिम्मेदारी दे देता है तो बाकी के सब दावेदार फिर संगठन भाव से काम में लग जाते हैं यही परिवार भाव है ।
यह बात उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी की संगठन की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष ने संबोधित करते हुए कही ! यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने बताया उन्होंने सबसे पहले जिले में मंडल अध्यक्ष के पद पर कितनी महिलाएं हैं यह पूछा और उनसे पूछा कि आपको पार्टी में काम करने में कोई असुविधा होती है पूछताछ के बाद उन्होंने सभी जिला अध्यक्ष और बड़े पदाधिकारी को कहां हमारे पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि 50 प्रतिशत महिला आरक्षण रहेगा और अब बड़ी संख्या में संगठन और सत्ता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है । ऐसे में हम लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि जो महिलाएं आगे आकर नेतृत्व कर रही है उनकी सुविधा का हम ध्यान रखें और उनको आदर भाव से देखें तभी महिला नेतृत्व उभर कर आ सकेगा । वहीं उन्होंने परिवार भाव के संबंध में कहा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए कितने लोग दावेदार थे और क्या दावेदार में कहीं आपके यहां डॉ मोहन यादव का नाम था लेकिन संगठन ने उनका नाम तय किया तो बाद में जो दावेदार थे वे फिर से संगठन भाव से काम में लग गए यही परिवार भाव है । वहीं समरसता के संबंध में उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती परिनिर्वाण दिवस और संविधान दिवस मनाने की जिम्मेदारी सिर्फ अनुसूचित जाति मोर्चा की नहीं है हम सब की भी यह जिम्मेदारी है और हम सबको भी बराबर रूप से इन कार्यक्रमों में भागीदारी करना चाहिए किसी भी व्यक्ति की कुछ बातें हमें अच्छी नहीं लग सकती लेकिन वह व्यक्ति यदि कहीं काम अच्छे करता है तो उसका और सम्मान हमें सबको करना चाहिए इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री सांसद लता वानखेड़े ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी । बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल जाटवा ने भी संबोधित किया बैठक का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने किया । बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, जितेन्द्र सिंह पंड्या, तेज बहादुर सिंह चौहान, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल , नगर निगम सभापति कलावती यादव, सहित पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद थे आभार भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने माना!